Tuesday, February 23, 2021

निष्छलता का पसारा

#निष्छलता का पसारा

शुक्रज्ञान का सूरज है चमका
निष्छलता का फैला उजियारा
रुक्मणी ने कृष्ण को पुकारा
युगल भगवान ने ली अंगड़ाई
कृष्ण रुक्मणी की शादी रचाई
निष्ठा से महकने लगा जग सारा
परिवारों में खुशियां लगी छाने
समाजिक जन लगे उत्सव मनाने
फैला फैला निष्छलता का पसारा
फैला फैला निष्छलता का पसारा
निष्छल होने लगा समाज सारा
चमका चमका शुक्रज्ञान का तारा
निष्छलता का फैलाया उजियारा
चमका चमका शुक्रज्ञान का तारा
चमका चमका शुक्रज्ञान का तारा
निष्छलता का जिसने फैलाया उजियारा

#भोगवान अश्वनीजी द्वारा रचित #ज्ञानिता

No comments:

Post a Comment