दुनिया क्या जाने वो कौन – 
दुनिया क्या जाने वो कौन ......
निष्ठा योग को देने वाला
निष्छल योग सिखलाने वाला 
पञ्च-तत्व गणित बतलाने वाला
ब्रह्माण्ड में सबसे निराला
दुनिया क्या जाने वो कौन - 
दुनिया क्या जाने वो कौन .........
अनिकेत राडार बनवाया उसने – 
श्वास लेना सिखलाया उसने;
पंचारख फिर समझाया उसने – 
ऊर्जा-स्त्रोत का ज्ञान कराया उसने
दुनिया क्या जाने वो कौन - 
दुनिया क्या जाने वो कौन ............
योग व योगा की गन से – 
रिश्तों के वायरस सब मारें;
शरीर के जर्मज़ भी मारे- 
अज्ञान के करता निपटारे
दुनिया क्या जाने वो कौन - 
दुनिया क्या जाने वो कौन
तत्व गुरु वो कहलाता – 
सबों से उसका नाता;
परिवार को स्वस्थ बनाता – 
कोंजलनियला है वो द्रोण
दुनिया अब जान गई है – 
दुनिया का गाईड है वो द्रोण
दुनिया क्या नहीं जानती – 
जानती है वो है निष्छल द्रोण
******************************
No comments:
Post a Comment